भारत का ऑटोमोटिव भविष्य अब इलेक्ट्रिक और स्मार्ट!: नीति आयोग की रिपोर्ट

भारत सारकार के निति आयोग के तरफ से “India’s Smart and Clean Automotive Future” नाम से एक रिपोर्ट जारी की गयी है | इस रिपोर्ट में ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर भविष्य में बड़े बदलाव के संकेत दिए गये है। खबरों के अनुसार देखा जाए तो भारत में आने वाले कुछ वर्षो में Automotive sector केवल पेट्रोल और डीजल वाहनों पर निर्भर नहीं रहेगा, वह अपना कदम Smart Ethanol और Electric Vehicles की ओर तेज़ी से कदम बढ़ाएगा।
खबरों में यह भी बताया गया हैं की भारत अपने वाहन उद्योग में टेक्नोलॉजी, डिजिटलाइजेशन ,और इनोवेशन को लाएगा ताकि वह ग्लोबल मार्केट में अपना जगह सुनिश्चित कर सके। भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक अधिकतर वाहन Electric Vehicles और Smart Ethanol कनेक्टिविटी के साथ आएं।

मुख्य बिंदु :

1 . Electric और Ethanol वाहन को मिलेगा बढ़ावा – रिपोर्ट में EV Ethanol इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए विशेष निवेश और योजनाओं के साथ मौजूदा सरकार काम कर रही हैं ।
2 . स्मार्ट कनेक्टेड व्हीकल्स – इंटरनेट और Safety AI आधारित वाहनों को अपनाने की जरूरत पर ज़ोर दिया गया है।
3 . ग्रीन एनर्जी पर फोकस – ऑटोमोबाइल सेक्टर को सस्टेनेबल और पर्यावरण के अनुकूल योजना बनाने की पहल की गई है।
4 . स्टार्टअप्स और इनोवेशन को समर्थन – EV और स्मार्ट ऑटो सेक्टर में नए स्टार्टअप्स के लिए बेहतर माहौल तैयार करने की सलाह दी गई है।
5 . रोजगार के नए अवसर – इस सेक्टर के आ जाने से लाखों नई रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

नीति आयोग की यह रिपोर्ट यह साफ संकेत देती है कि भारत अब पुराने ऑटोमोबाइल मॉडल्स से आगे बढ़कर टेक्नोलॉजी-ड्रिवन, स्मार्ट और ग्रीन फ्यूचर की ओर बढ़ रहा है। यह बदलाव पर्यावरण के प्रति क्रन्तिकारी सुरुवात है बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top